सीएम हुजूर! कैसे हो पढ़ाई, जब सैदपुर ब्लॉक के 179 में से 58 परिषदीय विद्यालयों पर नहीं हैं स्थायी हेडमास्टर
खानपुर। स्थानीय ब्लाक के 58 परिषदीय विद्यालयों में स्थायी हेडमास्टर नहीं हैं। इन परिषदीय विद्यालयों में बीते छह सालों से पदोन्नति की प्रक्रिया अटकी पड़ी है। इस कारण योग्यता पूरी करने के बाद भी स्कूलों में तैनात सहायक अध्यापकों को खाली पदों पर तैनाती नहीं मिल पा रही है। प्रधानाध्यापक की तैनाती न पाने वाले विद्यालय के संचालन की पूरी जिम्मेदारी शिक्षण कार्य के साथ ही सहायक अध्यापकों को संभालनी पड़ती है। इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त भत्ता भी नहीं दिया जाता। सैदपुर ब्लाक के 114 प्राथमिक, 22 उच्च प्राथमिक व 43 कंपोजिट सहित कुल 179 स्कूलों में से 58 विद्यालयों में स्थायी प्रधानाध्यापक न होने के सैकड़ों बच्चों की पढ़ाई में अड़चन पैदा हो रही है। उच्च प्राथमिक के 22 विद्यालयों में 18 विद्यालयों पर स्थायी हेडमास्टर नहीं हैं और 43 कंपोजिट विद्यालय में 33 विद्यालयों पर प्रधानाध्यापक नहीं हैं। एआरपी अरुण पांडेय ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में करीब 150 से अधिक छात्र और उच्च प्राथमिक विद्यालय में 100 से अधिक छात्र संख्या होने पर ही प्रधानाध्यापक पद अनुमान्य है।