खानपुर क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में फैला लंपी वायरस जैसा संक्रमण, चिकित्सकों की लापरवाही से पशुपालकों में आक्रोश
खानपुर। इन दिनों ख़ानपुर क्षेत्र के पशुओं में लंपी वायरस के संक्रमण से पशुपालक चिंतित हो गए है। पशु चिकित्सालयों पर तैनात डॉक्टरों की लापरवाही से पशुपालकों में भारी आक्रोश है। गायों में बुखार के बाद शरीर पर चकत्तों का उभरना पशुपालकों को चिंतित कर रहा है। लोग बीमार दुधारू पशुओं के दूध के सेवन से भयभीत हैं। क्षेत्र के हर गांव में 10-12 गाय इस बीमारी से संक्रमित है। इस बीमारी के प्रसार में पशु पालन विभाग द्वारा वैक्सीन नाकाफी साबित हो रहा है। गायों के बीमार होने पर सरकारी डॉक्टर दवा के नाम पर पशुपालकों का आर्थिक शोषण कर रहे है। कई दुधारू गायें लंपी वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं और कई मवेशियों की जान भी जा चुकी है। इस बीमारी ने दूध व्यवसाय पर भी असर डाल रहा है। संक्रमित गाय के दूध को पीने से इनकार करने पर दुग्ध कारोबारी चिंतित है। पटना, गजाधरपुर, बभनौली, सिधौना, कुसहीं, बहदियां, खरौना, ईशोपुर आदि गांवों में लोग संक्रमित पशुओं का दूध पीने से परहेज कर रहे हैं। पशुपालकों का कहना है कि पशु अस्पतालों पर डॉक्टर रहते नहीं है और इलाज के नाम पर फार्मासिस्ट बाजार से दवा खरीदने पर विवश करते हैं। पशु चिकित्सक लंपी संक्रमित पशुओं की बीमारी के इलाज के नाम पर धन उगाही कर रहे हैं।