जखनियां रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं के लिए राज्यसभा सांसद को भाजपा नेताओं ने दिया पत्र, रेलमंत्री ने लिया संज्ञान





जखनियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं व मेल-एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव व जखनियां स्टेशन को बी ग्रेड स्टेशनों में शामिल करने के लिए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा व भाजपा नेता दिनेश कुमार ने राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर को पत्रक सौंपा। सकलदीप राजभर गाजीपुर के संगठनात्मक प्रभारी भी बनाए गए हैं। प्रमोद वर्मा ने सांसद से कहा कि बीते कई वर्षों से मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 22539/22540 के जखनियां ठहराव के लिए विभिन्न संगठनों, क्षेत्र की जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा संबंधित अधिकारियों समेत महाप्रबंधक व डीआरएम को ज्ञापन देकर मांग की जा चुकी है। कहा कि जखनियां बड़ा तालुका है और यहां कई शैक्षणिक संस्थाएं, सुप्रसिद्ध 500 वर्ष पुराना भुड़कुड़ा, हथियाराम मठ, महावीर चक्र विजेता की जन्मस्थली है। कहा कि जखनियां कमाऊ स्टेशन है और यहां से महानगरों सहित विभिन्न स्थानों पर जाने-आने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है और रेल ही एकमात्र साधन है। इसके बावजूद ठहराव नहीं किया जा रहा। कहा कि उक्त ट्रेन के ठहराव के साथ ही स्टेशन को बी ग्रेड में शामिल कर सुविधाएं बढ़ाई जाएं। जिसके बाद सांसद ने सकारात्मक आश्वासन दिया और उन्होंने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर जखनियां के भौगोलिक स्थिति को बताते हुए ठहराव की मांग की। जिस पर रेलमंत्री ने उचित आश्वासन देते हुए सांसद की मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निराश हो चुके बच्चों के जीवन की दिशा बदल रहा है आरबीएसके, निःशुल्क सर्जरी तक की है व्यवस्था
एंबुलेंस में कराया गया गर्भवती का सुरक्षित प्रसव >>