अपनी मांगों को लेकर एलआईसी अभिकर्ताओं ने मनाया आराम दिवस





जखनियां। भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने राष्ट्रीय संगठन लियाफी 1964 के आह्वान पर आराम दिवस मनाया और कार्य से विरत रहे। जिसके चलते लाखों के नए बीमा, पुराना बीमा आदि का कार्य प्रभावित रहा। अध्यक्षता करते हुए अभिकर्ता हरिनाथ यादव ने कहा कि आईआरडीए द्वारा निरंतर बीमाधारकों के बोनस रेट घटाने, डायरेक्ट बीमा बिक्री बंद करने, कार्यकर्ताओं की ग्रेच्युटी बढ़ाने के साथ ही आईआरडीए द्वारा बीमाधारकों के लोन पर ब्याज दर कम करने की हमारी मांग है। कहा कि अपनी इन्हीं मांगों को लेकर आज पूरे देश में अभिकर्ता आराम दिवस मनाते हुए कार्य से विरत हैं। इस मौके पर अशोक यादव, वकील यादव, अखिलेश यादव, श्यामसुंदर, अनिल यादव, चंद्रजीत यादव, सुनीता पांडे, सुनील कुशवाहा, संतोष शर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धूमधाम से मनी स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. रामधारी की 16वीं पुण्यतिथि, किया गया याद
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने अखिलेश यादव, भाजपा नेता ने कसा तंज तो सपा नेता ने कही ये बात >>