चालक को झपकी आने से खड़े वाहन में भिड़ी स्कॉर्पियो, 10 लोग घायल, नेकी करने वाले अधेड़ की हुई मौत





सैदपुर। थानाक्षेत्र के गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर नसीरपुर के पास बाईपास के सामने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर किनारे खड़ी मालवाहक गाड़ी में घुस गई। जिससे उसमें सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक की मौत हो गई। घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई। मौके पर वहां भीड़ जुट गई और लोगों ने सभी को निकालकर सैदपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से तीन को गंभीर हाल में रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिहार के गया स्थित पहाड़पुर अगस गांव निवासी योगेंद्र दास 55 काफी समय से बीमार थे। उनके इलाज के लिए परिवार काफी स्थानों पर भटका। वहां जिला अस्पताल में भर्ती औरंगाबाद स्थित खुड़वा के आरी गांव निवासी रामप्रवेश यादव 50 पुत्र स्व. बाढ़ू सिंह यादव व अजान निवासी कन्हई यादव 62 पुत्र सुखदेव ने योगेंद्र को मऊ स्थित यूनानी अस्पताल ले जाने को कहा। जिसके बाद योगेंद्र की पत्नी ममता देवी 52, बेटा उजाला कुमार 21, विशाल कुमार, पवन कुमार व चालक दीपक कुमार 26 पुत्र सूबेदार साव निवासी महुआरी योगेंद्र को लेकर स्कॉर्पियो से मऊ के लिए चले। उनके साथ रामप्रवेश अपने भाई रंजीत यादव 45 व कन्हई के साथ सवार हो गया। इस बीच फोरलेन पर नसीरपुर के कुछ पहले बने बाईपास के किनारे एक बड़ी मालवाहक गाड़ी खड़ी थी। इस बीच दीपक को झपकी आ गई और वो स्कॉर्पियो लेकर गाड़ी से टकरा गया। जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ ही देर बाद मऊ ले जाने की सलाह देने वाले रामप्रवेश की मौत हो गई। वहीं बाकियों को सीएचसी लाया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पांच दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, अतिथियों ने किया निरीक्षण
अगर आप भी हैं निक्षय मित्र तो राज्यपाल करेंगी सम्मानित, कैसे मिलेगा मौका, पढ़ें - >>