सेटेलाइट शाखा में मनाया गया एलआईसी का 66वां स्थापना दिवस, योजनाओं की दी गई जानकारी
जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित एलआईसी की सेटेलाइट शाखा में एलआईसी का 66वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा प्रबंधक अनुराग अंजन सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कहा कि देश भर में एलआईसी का 66वां स्थापना दिवस आज मनाया जा रहा है। बताया कि 1 सितंबर 1956 को निगम की स्थापना के बाद कम पूंजी से व्यवसाय कर यह संस्था आज विश्व की अग्रणी वित्तीय संस्था के रूप में अपना परचम लहरा रही है। कहा कि निगम के माध्यम से बीमाधारकों द्वारा जमा की गई पूंजी को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बढ़ाने व जमा पूंजी को संजोने का काम किया है। जिसकी मिसाल देश के अलावा विश्व भर में भी अपनी पहचान बनाकर दी है। कहा कि निगम ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एलआईसी की शाखा खोलकर इसे आर्थिक सुरक्षा के कवच के रूप में बढ़ाया है। इस मौके पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र यादव, बैजनाथ प्रसाद, बीमा सलाहकार भरत सिंह, मुनीराज चौहान, नंदलाल चौहान, सतीश जायसवाल, अशोक यादव, वकील यादव, विनोद यादव, आनंद कुमार, अमित कुमार, कृष्ण कुमार पांडे आदि रहे। इस दौरान शाखा प्रबंधक ने वरिष्ठ बीमाधारकों का सम्मान भी किया।