रक्षाबंधन के पूर्व कस्बे में दिख रही राखियों की भरमार लेकिन दुकानों से ग्राहक हुए नदारद





सैदपुर। रक्षाबंधन के पूर्व सैदपुर कस्बे में राखियों की भरमार दिखने लगी है लेकिन दुकानों पर ग्राहकों की मनचाही भीड़ अब भी नहीं उमड़ रही है। जबकि दो वर्ष पूर्व तक राखियों की दुकानों पर महिलाओं व युवतियों की भारी भीड़ जुटती थी। बाजार में चहल पहल तो दिख रही लेकिन दुकानों से ग्राहक नदारद हैं। इस बाबत राखी विक्रेता ने कहा कि इस बार बिक्री कम है, फिर भी कई डिजाइन कि राखियां हम लाये हैं। कहा कि तिरंगा राखी के साथ मोदी व योगी की राखी भी बिक रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अकीदत के साथ मना मुहर्रम, 12 स्थानों से निकली ताजिया कर्बला में हुई दफन
11 व 12 दोनों दिन मनेगा रक्षाबंधन, कब होगा मुहूर्त, जानें इस खबर में - >>