चौथे दिन भी जारी रहा छात्रों का धरना, अतिरिक्त शुल्क वापिस होने तक करेंगे प्रदर्शन
गाजीपुर। नगर के पीजी कॉलेज के गेट पर बीते कई दिनों से धरने पर बैठे छात्रों का धरना रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान चौथे दिन छात्रनेता प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। जहां छात्रों को पठन-पाठन करना चाहिए, वहां विश्वविद्यालय प्रशासन अपने हिटलरशाही रवैये से मनमाना शुल्क वसूलकर छात्रों को धरना प्रदर्शन पर बैठने को मजबूर कर रहा है। धनंजय कुशवाहा ने कहा कि छात्रों के ऊपर हो रहे शोषण को हम किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिलता और उनसे परीक्षा शुल्क के नाम पर अवैध ढंग से लिए गए 500 रूपए वापिस नहीं किए जाते, हमारा धरना जारी रहेगा। रविकांत यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन गरीब छात्रों के भविष्य के सपनों को कुचलने जैसा फैसला ले रहा है। इस दौरान चौथे दिन धरना स्थल पर काशी विद्यापीठ के छात्र नेता मनीष चौधरी, सहजानंद पीजी कॉलेज के छात्र नेता सिद्धांत सिंह करन व सुरेश मौर्य पहुंचे व धरने को समर्थन दिया। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, छात्रसंघ अध्यक्ष अनुज भारती, महामंत्री प्रवीण विश्वकर्मा, शिवम उपाध्याय, अभिषेक द्विवेदी, प्रवीण पाण्डेय, परवेज, अमन सिंह, जितेंद्र कुमार राय, दुर्गेश यादव, विवेक चौहान, अभिषेक वर्मा, अभिषेक तिवारी, ताम्रध्वज कुमार, अभय कुमार, ओम दुबे, अच्छेलाल भारती, विनय सिंह, रोहन यादव, विकास खरवार, राजू पटेल, आकाश सिंह, शैलेश यादव आदि रहे।