बकरीद व सावन माह पूर्व हुई शांति समिति की बैठक, एसडीएम ने दिया निर्देश





सैदपुर। क्षेत्र के सैदपुर कस्बा व भितरी चौकी पर आगामी बकरीद व सावन मेला पर्व को देखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। इस दौरान कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर पुलिस बल तैनात की जाएगी। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। कहीं भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। उन्होंने मौजूद हर धर्म के लोगों से अपील किया कि वो इस दौरान सौहार्द पूर्वक भाईचारे के साथ रहें। क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, मौलवी, आलम और प्रबुद्ध जनों को आपसी तालमेल बनाकर बगैर किसी अफवाह और विवाद के एक दूसरे के साथ खुशहाली से पर्व मनाने की अपील करते हुए गोवंश आदि के काटने और किसी उकसावे में आने से बचने को कहा। सभी मौलवियों से कहा कि अपने मस्जिदों में साफ सफाई और पानी की समुचित व्यवस्था रखें। इसके पश्चात कोतवाल को सभी मस्जिदों के साथ मुस्लिम बहुल इलाकों में सघन गश्ती दल का चक्रमण कराकर शांतिपूर्वक पर्व सम्पन्न करने की हिदायत दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वाह! बेटी के पहले जन्मदिन पर लोगों के साथ पर्यावरण को भी दिया गिफ्ट, हो रही तारीफ
नहर में मिला अज्ञात वृद्ध का शव, सनसनी >>