वाह! बेटी के पहले जन्मदिन पर लोगों के साथ पर्यावरण को भी दिया गिफ्ट, हो रही तारीफ



बहरियाबाद। क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक अजय यादव ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अनोखी पहल की है। उन्होंने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन को यादगार बनाते हुए जन्मदिन पर सभी मेहमानों रिटर्न गिफ्ट के रूप में पौधा वितरित किया। श्री यादव ने बताया कि ये विचार उन्हें कोरोना काल के चलते आया। कहा कि कोरोना काल में वो लगाने को पौधा ढूंढ रहे थे लेकिन नहीं मिला। उन्हें लगा कि अगर हर व्यक्ति एक-एक पौधा लगाए तो पर्यावरण में कुछ असर जरूर पड़ेगा। कहा कि कोरोना काल में ही लोगों को पेड़ों की अहमियत का सबसे ज्यादा एहसास हुआ है। कहा कि हम पेड़ों से मुफ्त में ऑक्सीजन लेते हैं तो क्या बदले में कुछ पौधे नहीं रोप सकते। उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए करीब 300 से अधिक मेहमानों को पौधे दिए और उनसे आग्रह किया कि वो इस पौधे के साथ ही अन्य पौधे भी रोपकर पर्यावरण संरक्षण में हिस्सेदारी दें। वहीं कार्यक्रम में शरीक होने आए भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय यादव ने पौधा लेने के बाद कहा कि मेहमानों के कीमती तोहफों के बीच उन्हें मिला हुआ ये रिटर्न गिफ्ट सबसे कीमती लगा। उन्होंने हर किसी से मांगलिक कार्यक्रमों को यादगार बनाने के लिए इसी तरह पौधे वितरित करने की अपील की। वहीं अजय यादव के इस उपक्रम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।