जान देकर चुकानी पड़ी रेल टिकट कन्फर्म न होने की कीमत, पढ़ें पूरी खबर -
सैदपुर। थानाक्षेत्र के अमुआरे में योगीवीर बाबा मोड़ के पास पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इस कदर तेज थी कि डीसीएम अनियंत्रित होकर विद्युत पोल में टकराकर पलट गया, वहीं बाइक सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। आजमगढ़ के कम्हरिया खरिहानी निवासी राजेश गिरी 34 पुत्र स्व लक्ष्मी प्रसाद अपने होलीपुर स्थित ससुराल आया था और बाइक से दोपहर में घर जा रहा था। अभी वो अमुआरा के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही पिकअप अनियंत्रित हो गई और उसे टक्कर मारते हुए पोल में टकराकर पलट गई। घटना के बाद चालक वहां से भाग गया। इधर दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए। गंभीर रूप से घायल पड़े राजेश को एंबुलेंस से सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक गाजियाबाद में रेलवे में निजी तौर पर पार्सल पहुंचाने का काम करता था और वहीं रहता था। परिजनों ने बताया कि उसका 8 जुलाई को ही वापस जाने का टिकट था। लेकिन टिकट कन्फर्म न होने से वो नहीं जा सका और मौत के आगोश में समा गया। लोग इसी बात की चर्चा करते रहे कि अगर टिकट कन्फर्म हो गया होता तो आज उसकी जान बच जाती। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दो भाईयों में बड़े मृतक की दो पुत्री व एक पुत्र है। पत्नी वंदना गिरी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।