प्रधानमंत्री के ही खिलाफ धरने में पहुंचेंगे प्रधानमंत्री के भाई, अपनी मांगों के लिए कोटेदारों ने की बैठक, दिया पत्रक
सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में बुधवार को ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के तत्वावधान में कोटेदारों की बैठक हुई। जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित 9 सूत्रीय पत्रक भी तहसील में दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि कोटेदारों संग बेहद अन्याय हो रहा है। कहा कि महंगाई बढ़ रही है लेकिन कोटेदारों के लिए सरकार किसी तरह का इंतजाम नहीं कर रही है। इसके अलावा बिना किसी गलती के प्रशासन की तरफ से तमाम कार्रवाईयों की भी तलवार हमेशा लटकी रहती है। मांगे बताते हुए कहा कि कोटेदारों को न्यूनतम मार्जिन 440 रूपया प्रति कुंतल सुनिश्चित करने के साथ ही 50 हजार रूपया मासिक आय सुनिश्चित हो। साथ ही चावल, गेहूं व चीनी की हैंडलिंग हानि में 1 किलो प्रति कुंतल की रियायत मिले। उन्होंने एलपीजी सिलिंडरों की आपूर्ति भी खुद को देने की मांग की। कहा कि जूट के बोरे में आपूर्ति न मिलने पर उठान बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कोटेदारों को चावल, गेहूं के लिए प्रत्यक्ष खरीद एजेंट बनाने की मांग की। कहा कि कोरोना पीड़ित कोटेदारों को राजस्थान की तर्ज पर 50 लाख का मुआवजा दिया जाए। कहा कि अपनी मांगों को लेकर आगामी 2 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर देशव्यापी धरना प्रदर्शन आहूत है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई सोमभाई मोदी भी बतौर कोटेदार शामिल होंगे। उन्होंने धरना में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष कमलेश पांडेय, देवकली के अनवर अली, सादात के अनिरूद्ध सिंह, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।