चुनाव हारे फिर भी क्षेत्रवासियों की सेवा कर रहे पूर्व विधायक, मुम्बई से विमान से भेजा ऑटो चालक का शव





सैदपुर। सैदपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी भले ही चुनाव हार गए हों, लेकिन उनकी जनसेवा लगातार चल रही है। उन्होंने एक बार फिर से मानवता दिखाते हुए एक ऑटो चालक का शव मुंबई से विमान से मंगवाया है। सैदपुर के खानपुर स्थित उचौरी निवासी सन्तोष यादव 38 पुत्र चंद्रधारी यादव मुंबई में ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। इस बीच 29 जून को मुम्बई के साकी नाका में हृदयाघात हुआ और उनकी असामयिक मौत हो गयी। इसकी जानकारी सैदपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी को हुई तो उन्होंने शव को विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट भेजा। जहां से उनके घर भिजवाया गया। विमान से शव बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां से शव को एंबुलेंस से उनके परिजनों तक पहुंचाया गया। जहां उनकी पत्नी समेत एक पुत्र व पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल था। पूर्व विधायक द्वारा शव मंगवाए जाने की लोगों में खूब चर्चा है। लोगों का कहना है कि जिन लोगों ने चुनाव में सुभाष पासी का भरपूर विरोध किया था, यहां तक कि उनके काफिले पर पथराव करने के साथ ही उनकी पत्नी रीना सुभाष पासी संग बदसलूकी भी की गई थी। इसके बावजूद विधायक के इस मानवता भरे बर्ताव पर लोगों उनकी सराहना कर रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वाराणसी में व्यवसायी को लूटने वाले 3 संदिग्धों को क्राइम ब्रांच ने उठाया, साढ़े 3 लाख बरामद, छिनैती का गहना खरीदने वाले सराफा को भी पुलिस ने उठाया
सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, एसडीएम ने दिया निर्देश >>