एसडीएम ने एआरटीओ संग पूरी रात चलाया अभियान, ओवरलोड वाहनों से डेढ़ लाख से अधिक जुर्माना वसूला





सैदपुर। नगर में बीती देररात जिले के एआरटीओ राम सिंह एसडीएम ओमप्रकाश गुप्त संग अभियान चलाया और सैकड़ों वाहनों को चेक किया। बीती रात वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर करीब 10 बजे से शुरू होकर अभियान भोर 3 बजे तक लगातार चलाया गया। इसके बाद एआरटीओ उधर से गुजर रहे सभी बड़े वाहनों को चेक कर रहे थे। इस बाबत एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि वाहनों कागजात तो सही मिले लेकिन अधिकांश वाहन ओवरलोड थे, जिसके बाद उन पर जुर्माना किया गया। बताया कि इस दौरान ओवरलोड वाहनों से डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया और चालकों के नाम दर्ज कर उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे एसडीएम के सामने दबंग ने बुलाए कई गांवों के लोग, एक गिरफ्तार, 2 लाख के मुचलके पर रिहा
सगे चाचा की पीट-पीटकर नृशंस हत्या करने वाले तीनों नामजद भतीजे गिरफ्तार, भागने को कर रहे थे बस का इंतजार >>