एंबुलेंस में ईएमटी ने परिजनों की मदद से कराया सुरक्षित प्रसव, ले गए अस्पताल
गाजीपुर। सदर ब्लाक के रानीपुर गांव की एक गर्भवती का सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस में ही ईएमटी ने कराया है। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया। 108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि सदर के रानीपुर की गर्भवती पूनम पत्नी सुरेश की प्रसव पीड़ा बढ़ने पर उसे स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने के लिए 108 नंबर पर फोन किया गया। जिसके बाद पायलट राजकुमार और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल प्रदीप कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे और गर्भवती को लेकर जिला महिला अस्पताल के लिए चले, लेकिन रास्ते में ही पीड़ा बढ़ने पर परिवार की महिलाओं के सहयोग से ईएमटी द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा को जिला महिला चिकित्सालय में एडमिट कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों की जांच की और दोनों को स्वस्थ बताया।