गर्मी बढ़ते ही बढ़ा वनसुअरों का आतंक, 3 बच्चों पर हमला कर किया लहूलुहान, डर से घर में कैद हुए बच्चे





खानपुर। थानाक्षेत्र के खरौना गांव में वनसुअरों ने तीन स्कूली बच्चों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बीते तीन दिनों से गोमती और गंगा के संगम इलाके में खरौना से लेकर हथौड़ा, कुसहीं, मड़ई आदि गांवों तक वनसुअरों का आतंक बढ़ गया है। खरौना की छात्रा डिम्पल यादव 15 को स्कूल जाते समय वन सुअर ने पंजे से जकड़कर काट लिया। जिसे इलाज के लिए सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं शेखर 12 पुत्र उमाशंकर को घर के बाहर स्कूल जाते समय वनसुअरों ने नोंच लिया। आर्यन 7 पुत्र हंसराज को घर के बरामदे में घुसकर वनसुअरों ने घायल कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी की वजह से बौखलाए जंगली जानवर नदियों का किनारा छोड़ रिहायशी इलाकों की ओर चले आते है। भूख प्यास से व्याकुल जंगली जानवर घरों से बाहर निकले लोगों को देखकर हमलावर हो जाते हैं। तीन बच्चों पर हमले के चलते मारे दहशत के अभिभावक बच्चों को घरों से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से इन खतरनाक हो चले जानवरों को पकड़ने दूर छोड़ने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< साथियों संग गंगा में नहा रहा किशोर डूबा, मौत के बाद मचा कोहराम, आनन फानन में हुआ अंतिम संस्कार
अपनी जिम्मेदारी भूल गए विभाग तो सदानीरा तालाब व पोखरों ने खो दिया आस्तित्व, अब खुद प्यासे हुए तालाब >>