ओमप्रकाश राजभर को नहीं है पत्रकारों व जनता की जरूरत, पत्रकारों संग अभद्रता पर मंचासीन नेता ने कही ये बात
जखनियां। स्थानीय अलीपुर मंदरा में सपा व सुभासपा गठबंधन की जनसभा आयोजित हुई। जहां पर मनबढ़ व जीत के उन्माद में अतिउत्साहित हो चुके कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों संग अभद्रता की। जिसके बाद पत्रकारों समेत अधिकांश लोगों ने भी जनसभा का बहिष्कार का दिया। इससे भी ज्यादा हैरानी तब हुई, जब सुभासपा के नए-नए नेता बने एक नेता ने मंच से ही कहा कि उन्हें पत्रकारों व लोगों की जरूरत नहीं है, वो फेसबुक से प्रचार कर लेंगे। इसके अलावा उन्होंने असंसदीय बातों का भी प्रयोग किया। इतना सुनने के बाद पत्रकारों के साथ कुछ आम जनता भी कार्यक्रम स्थल से बाहर चली गई। इसके पूर्व ही रैली में पहुंचे कई लोग कार्यकर्ताओं की मनबढ़ शैली देखकर वापिस लौट गए थे। रैली में जाकर लौट रहे एक व्यक्ति विक्रमा राजभर से पूछने पर कहा कि यहां लोग गुंडई कर रहे हैं, इसलिए हम वापिस जा रहे हैं। कहा कि तो गुंडई पूर्व की सपा सरकार में हुई थी, वहीं फिर से हो रही है। यहां आए युवा कार्यकर्ताओं के पास बड़ों का सम्मान करने का तरीका नहीं है और न ही यहां बुजुर्गों के बैठने की कोई उचित व्यवस्था है। जितने युवा कार्यकर्ता हैं, वो बिना इजाजत मंच पर चले जा रहे हैं या फिर से नीचे रहकर मंच के चारों तरफ हुड़दंगई करके हम बुजुर्गों को धक्का दे रहे हैं। हमें कुर्सियों से भी उठा दिया जा रहा है।