एसपी ने किया सीमावर्ती गांवों का निरीक्षण, अतिसंवेदनशील बूथों को लेकर दिया निर्देश
जखनियां। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने आजमगढ़ जनपद की सीमावर्ती गांव घटारो, माखनपुर आदि की सीमाओं का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से काफी दूर होने से यहां विशेष चौकसी बरतने के साथ ही पुलिसकर्मियों को तैनात करें। कहा कि अतिसंवेदनशील बूथों पर कड़ी नजर रखी जाए। सामान्य बूथों पर भी नजर रखने को कहा। कहा कि सभी सेक्टर के बूथों पर मतदाताओं के साथ बैठक कर मतदाताओं से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करें। अपराधियों पर कड़ी नजर रखें। आने-जाने वालों की जानकारी लेते रहें। ग्रामीणों को भी जागरूक किया कि क्षेत्र में कोई भी राजनीतिक दल का दबंग व्यक्ति मतदान करने के लिए किसी पर दबाव बनाता है या प्रलोभन देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। मतदान के दिन बिना किसी डर से मतदान अवश्य करें। इनके साथ क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह, कोतवाल शिव प्रताप वर्मा, एसआई बलवंत यादव, रामाश्रय यादव आदि रहे।