रेल पटरियों किनारे भी अर्धसैनिक बल कर रहे भ्रमण, अराजक तत्वों को कर रहे चिह्नित





सैदपुर/खानपुर। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से क्षेत्र में शांति व्यवस्था व चुनाव की कुशलता के लिए अर्धसैनिक बल की टुकड़ी स्थानीय पुलिस संग गांवों का भ्रमण कर रही है और लोगों को निर्भय होने की अपील कर रही है। गुरूवार को अर्धसैनिक बल की टुकड़ी ने गांवां के साथ ही अराजक तत्वों का अड्डा होने के संभावित स्थानों पर भ्रमण किया। कोतवाली के एसआई रामधारी यादव के नेतृत्व में जवानों ने क्षेत्र स्थित रेलवे लाइन किनारे भी मार्च किया और वहां की स्थिति देखी। वहां मिले लोगों को चेताया कि किसी भी तरह की अराजकता से दूर रहें। संलिप्तता पाए जाने पर हरगिज बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा खानपुर में थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी के नेतृत्व में आईटीबीपी के जवानों ने क्षेत्र में मार्च किया और सभी को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। गुरूवार को पूरे विधानसभा क्षेत्र में पूरे दिन मार्च चलता रहा। इसके अलावा आयोग के निर्देश के बावजूद अब तक स्थानीय प्रशासन सार्वजनिक स्थानों से चुनावी प्रचार सामग्रियों को हटवा नहीं सका है। गुरूवार को शिकायत के बाद थाने के एसआई व सिपाही भितरी मोड़ पर पहुंचे और वहां लगाए गए चुनावी सामग्री को हटवाया और बाकियों को भी चेतावनी दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्वर साम्राज्ञी के स्वास्थ्य लाभ के लिए ग्रामीणों ने की पूजा, की जल्द स्वस्थ होने की कामना
error-404 >>