स्वर साम्राज्ञी के स्वास्थ्य लाभ के लिए ग्रामीणों ने की पूजा, की जल्द स्वस्थ होने की कामना





खानपुर। क्षेत्र के फरिदहां स्थित मुक्तिकुटी धाम पर संगीतप्रेमियों ने स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के स्वास्थ्य लाभ हेतु पूजापाठ एवं प्रार्थना आयोजित किया। रामभद्र पाठक ने कहा कि भारत रत्न 93 वर्षीय लता मंगेशकर पिछले 80 वर्षों से अपने मधुर कंठ के गायन से भारतीय गीत संगीत की सेवा कर रहीं है। उनके गाये हर गीत भजन कीर्तन और गानों को बच्चे, युवा, बुजुर्ग और हर वर्ग के लोग खूब पसंद करते है और उनके मधुर स्वरगंगा की लहरों में संगीतमय डुबकी लगाकर मंत्रमुग्ध होते है। उनके गाये गाने पूरे विश्व के संगीतप्रेमियों में अतिलोकप्रिय हैं। वैश्विक महामारी कोविड से संक्रमित लता मंगेशकर का पिछले कई दिनों से मुम्बई के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। लोक गायक विनोद सिंह सौरभ में बताया कि शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं जल्द सेहत सुधार के लिए बिछुड़न्नाथ महादेव से प्रार्थना किया गया। उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए जल्द ही महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया जाएगा। प्रदीप पाठक ने कहा कि साक्षात मां सरस्वती का वरदान प्राप्त स्वर कोकिला के सेहत को लेकर दुनिया भर के संगीत प्रेमियों के साथ हर भारतीय भी चिंतित है उनके जल्द स्वस्थ्य के लिए हर आयु हर वर्ग और हर धर्म के लोग अपने अपने तरीके से दुआ, प्रार्थना, अरदास, मिन्नत कर रहे हैं। अभिषेक पाठक, विवेक पांडेय, मनीष सिंह, करुणा शंकर मिश्रा, सर्वदेव पांडेय, सतीश सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तहसील परिसर में स्वास्थ्यकर्मियों ने लगाया शिविर, अधिवक्ताओं को लगा बूस्टर डोज
रेल पटरियों किनारे भी अर्धसैनिक बल कर रहे भ्रमण, अराजक तत्वों को कर रहे चिह्नित >>