यूपी को जातिवाद और वंशवाद की राजनीति से बाहर करना है हमारा लक्ष्य - महेशचंद्र श्रीवास्तव
गाजीपुर। ‘राजनीतिक उपेक्षा और पिछडेपन के कारण उत्तर प्रदेश सदैव अन्य राज्यों के लिए उपहास का पात्र बनता रहा था। लोगों की भावनाओं में उपहास की जितनी भी कहानियां समाज में प्रस्तुत की जाती थीं, उसमें उत्तर प्रदेश को बीमारु राज्यों के रूप में दर्शाया जाता रहा है। लेकिन भाजपा व उसके नेतृत्व में चल रही मोदी व योगी सरकारों ने उस मिथक और स्वरूप को तोड़ कर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने का काम किया है। जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ सांसद और विधायक बनाने के लिए कभी राजनीति नहीं किया। इस दौरान जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों से जनसम्पर्क अभियान की समीक्षा करते हुए होने वाली त्रुटियों में सुधार कर गम्भीर होने को कहा। कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा का आना इसलिए जरूरी है क्योंकि प्रदेश को जातिवाद और वंशवाद की राजनीति से बाहर करना है। प्रदेश के विकास के लिए, यहां बड़े निवेशकों को आने के लिए और उनके सुरक्षा विश्वास को मजबूत करने के लिए ये जरूरी है। आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारियों से कहा कि ये शक्ति और साहस के परीक्षा की घड़ी है। वैश्विक महामारी के कारण यह पहला चुनाव है, जिसमें आम आदमी सरकार की नीतियों और नेताओं के विचारों को पहुंचाना है। इस मौके पर विधायक सुनीता सिंह, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दीलिप पटेल, जय सिंह पाल, दिनेश चंद्र पांडेय, सुनील जैन, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, आलोक शर्मा आदि रहे।