ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल


खानपुर। कैथी स्थित टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए एनएचएआई की एंबुलेंस लेकर सैदपुर स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए। चंदौली के मुगलसराय निवासी चांद 22 पुत्र फारूक बाइक से अपने साथ दानिश 21 पुत्र मेराजुद्दीन को लेकर वाराणसी की तरफ जा रहा था। अभी वो टोल प्लाजा पार किए ही थे कि ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज