17 दिसंबर को रिलीज होगी किसानों व जवानों पर आधारित फिल्म, गाजीपुर पहुंचे प्रोड्यूसर ने जताया योगी सरकार का आभार





गाजीपुर। ‘प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वीर जवानों व धरतीपुत्र किसानों की धरती गाजीपुर अब फिल्म निर्माण की ओर भी बड़ी संभावनाओं के साथ कदम बढ़ा रही है।’ उक्त बातें गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन भवन पर पत्रकारों से बात करते हुए आगामी 17 दिसम्बर को किसानों तथा जवानों पर आधारित प्रसारित हो रही फिल्म ‘गोदाम’ के फिल्म प्रोड्यूसर सुजीत प्रताप सिंह ने कहीं। कहा कि गाजीपुर जनपद वीर जवानों और किसानों की धरती है, जहाँ इनके समस्याओं और संभावनाओं पर गंवई पृष्ठभूमि पर आधारित अखिल गौरव सिंह के निर्देशन में बनी 2 घंटे 6 मिनट के इस फिल्म के प्रोड्यूसर सुजीत प्रताप सिंह, जो गाजीपुर के एक छोटे से गांव के किसान परिवार से जुड़े हैं तथा किसानों की जमीनी हकीकत से जुड़ी समस्याओं से पूरी तरह से अवगत बतौर कलाकार की भूमिका में भी नजर आ रहे हैं। इनके अलावा फिल्म मे विपिन पाणीग्रही, एस. बबली, शायना खातून, माया जायसवाल सहित बाल कलाकार ऋत्विक प्रताप सिंह प्रमुख भूमिका में हैं। सुजीत ने बताया कि इस फिल्म का 90 प्रतिशत उत्तर प्रदेश और 10 प्रतिशत चेन्नई में फिल्माया गया है। बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा फिल्म इंडस्ट्री को मिल रहे प्रोत्साहन से प्रदेश के छोटे शहरों मे भी प्रतिभाओं को उभरने तथा उद्योग की बड़ी सम्भावनाएं बढ़ी है। कहा कि प्रदेश की मजबूत कानून व्यवस्था तथा इस प्रोत्साहन का सबसे बडा लाभ बडे़ बैनर की फिल्मों का रूझान यूपी की ओर हुआ है। इस मौके पर फिल्म निर्माण मे सहयोगी उमेश राय, भाजपा नेता सुनील सिंह, शशिकान्त शर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्काउट गाइड के प्रशिक्षुओं में वितरित हुआ प्रमाणपत्र
अवैध तमंचों व कारतूस संग दो शातिर गैंगस्टर धराए, लंबे समय से तलाश रही थी पुलिस >>