यातायात माह के तहत सीओ ने चलाया अभियान, 34 का काटा चालान





जखनियां। जिले में चल रहे यातायात माह को सफल बनाने के लिए क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार के निर्देशन में भुड़कुड़ा कोतवाल शिव प्रताप वर्मा द्वारा पूरे दिन दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की गई। इस दौरान वाहन चेकिंग की भनक लगते ही दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। जिसे जिधर मौका मिला, उधर ही भागने में समझदारी समझी। कोतवाल शिव प्रताप वर्मा ने वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट, मास्क व वाहनों की सभी कागजात को लेकर चलने की हिदायत दी। बताया कि यातायात माह में लोगों को विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर भी जागरूक किया गया था। इसके बाद भी लापरवाही बरतने पर 34 लोगों का ऑनलाइन चालान किया गया। बताया कि इस दौरान चौजा तिराहा, चौजा गांव के मंगई नदी पुल, बुढ़ानपुर, रामसिंहपुर आदि स्थानों पर जांच की गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दवा लेकर आ रहे पीआरडी जवान की ट्रेन से कटकर मौत, कई हिस्सों में बिखरा शव, मचा कोहराम
नसबंदी शिविर का होगा आयोजन >>