जागरूकता : बच्चों ने अपने धन से खरीदे 120 पौधे और स्कूल में लाकर रोपा, मिल रही चौतरफा सराहना





मरदह। क्षेत्र के सिंगेरा स्थित एमआरडी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पर्यावरण जागरुकता व पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी अरविन्द यादव के नेतृत्व में किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने भारी मात्रा में पौधरोपण किया। अभियान में जागरूकता दिखाते हुए बच्चे अपने साथ पौधे लेकर आए थे। जिसे लोगों द्वारा खूब सराहा गया। स्कूल के बच्चों ने टोलियों में बंटकर परिसर में कुल 120 पौधे रोपे। प्रधानाचार्य सनोवर फिरदौस ने कहा कि पौधरोपण करके ही हम तेजी से क्षरित होते जा रहे पर्यावरण समेत जीव जगत को बचा सकते हैं। इस मौके पर प्रबंधक श्रीनाथ यादव, संचालक अजीत यादव, आशुतोष पांडेय, मनोज प्रजापति, योगेश यादव, वीरेंद्र पांडेय, शैलेंद्र भारद्वाज, मिथिलेश तिवारी, शोभित, सुब्बा, अमित राव, मधु यादव, जया सिंह, रिंकी सिंह, अभिलाषा सिंह, प्रिया सिंह, मनीषा प्रधान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अविकसित फेफड़ों के कारण नवजातों को सांस लेने में न हो समस्या, सरकार ने जिला अस्पताल को दी बड़ी सौगात
ड्यूटीरत होमगार्ड की तबीयत बिगड़ी, अचेत >>