क्वान की डो रेफरी सेमिनार का समापन, प्रदेश भर से जुटे रेफरी हुए प्रशिक्षित





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में चल रहे दो दिवसीय स्टेट रेफरी सेमिनार का समापन किया गया। शिविर में मेजबान गाजीपुर समेत अलीगढ़, बहराइच, गोरखपुर, वाराणसी, महराजगंज व जौनपुर से कुल 25 चयनित रेफरियों को क्वान की डो खेल के संचालन व रेफरी तकनीकी की बारीकियां प्रदान की गईं। मुख्य प्रशिक्षक व क्वान की डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। बताया कि इस प्रशिक्षण के साथ ही प्रशिक्षण लेने वाले सभी रेफरी क्वालीफाइड रेफरी बन चुके हैं। एसोसिएशन के महासचिव अमित कुमार सिंह बताया कि प्रदेश स्तर पर ये पहली बार रेफरी सेमिनार आयोजित किया गया है। बताया कि प्रशिक्षित रेफरियों को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मौका दिया जाएगा। साथ ही मेरिट के आधार पर चयनित रेफरियों को गोवा में आयोजित राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार के लिए भी नामित किया जाएगा। इसके पश्चात प्रदेश सचिव ने सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों को स्टेट रेफरी का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसोसिएशन के सयुंक्त सचिव भुवनेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष आशुतोष सिंह, तकनीकी निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता, गोरखपुर व बहराइच के सचिव क्रमशः गुलशेर सिंह गिल व ताहिर शफीक, अरशद रजा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 68वें जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ, एसडीएम ने मतदाताओं को दिलाई शपथ
13 से 19 दिसंबर तक होगा 47वां मानस सम्मेलन, मानस चातकी वैदेही करेंगी संगीतमय रामकथा का वाचन >>