पुलिस की हीलाहवाली से नहीं रूक रहा साइबर क्राइम, एक साथ तीन खातों से उड़ाए गए 39 हजार, बैंक ने झाड़ा पल्ला





सैदपुर। साइबर क्राइम की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन लोगों के खाते से रुपये गायब होने के साथ ही फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर वसूली हो रही है। परेशान भुक्तभोगी थाना व बैंक व चक्कर काटते-काटते परेशान हैं और पुलिस भी कौन सिरदर्दी मोल ले, इस लक्ष्य के साथ ऐसे मामलों में कार्रवाई भी नहीं कर रही। गुरुवार को एक साथ तीन लोगों ने कोतवाली में पहुंचकर यूनियन बैंक आफ इंडिया की स्थानीय शाखा से रुपये गायब होने की तहरीर दी है। यूनियन बैंक आफ इंडिया के स्थानीय शाखा के तीन खाता धारकों के खाते से दो दिन के अंदर कुल 39 हजार रुपये साइबर अपराधियों ने गायब कर दिया। भुक्तभोगी बैंक गए तो बैंककर्मियों द्वारा हीलाहवाली किया जाने लगा। परेशान होकर फरियादियों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। कोतवाल द्वारा रिपोर्ट बनवाकर बैंक से रिसीव कराया गया। नगर के वार्ड आठ निवासी रमेश कुमार सोनी के खाते से मंगलवार को 10 हजार एवं बुधवार को 10 हजार, वार्ड 15 निवासी अरविंद कुमार बरनवाल के खाते से मंगलवार को चार हजार व नसीरूद्दीनपुर निवासी सविता पाल के खाते से मंगलवार को 10 हजार एवं बुधवार को पांच हजार रुपये अचानक से निकल गए। बैंक पहुंचकर जानकारी लेने पर उन्हें सटीक जानकारी प्राप्त नहीं हुई। भुक्तभोगियों ने बताया कि बैंक में पैसा जमा करने के बाद बेफिक्र हो जाते हैं लेकिन अब बैंक में भी पैसा सुरक्षित रहेगा। इसकी गारंटी नहीं रह गई है। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। बैंक को रिपोर्ट भेजा गया है। छानबीन की जा रही है। गौरतलब है कि इस तरह की सबसे अधिक घटनाएं यूनियन बैंक व स्टेट बैंक की शाखाओं से होती हैं। बाकी बैंकों में इसका दर काफी कम है। ऐसे में लोगों में ये भी चर्चा है कि इन घटनाओं में कहीं न कहीं कर्मचारियों की भी मिलीभगत होती है। क्योंकि बैंकों में शिकायतें करने पर वहां कोई सुनवाई भी नहीं होती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आकाशीय बिजली से दो मृतकों के घर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष, संवेदना जताकर मदद का दिया भरोसा
वैश्विक महामारी में भी पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो उपलब्धि हासिल की, पूरे विश्व में हो रही सराहना - सरोज >>