संविदा पर एएनएम भर्ती के लिए गाजीपुर में 2134 ने किया आवेदन, 8 से 13 अक्टूबर तक होगा अभिलेख सत्यापन





ग़ाज़ीपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एएनएम संविदा भर्ती के तहत गाजीपुर में कुल 132 पदों के लिए कुल 2134 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इन अभ्यर्थियों के आवेदन में संलग्नक शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्र समेत अन्य अभिलेखों का सत्यापन 8 से 13 अक्टूबर तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सुबह 10 बजे से किया जाना है। एएनएम संविदा के पद के लिए 8 से 12 तक सभी अभ्यर्थी अपने सभी प्रमाण पत्र, अनुभव, जाति प्रमाण पत्र, आधार आदि अभिलेखों की स्वप्रमाणित छाया प्रति के साथ उपस्थित होंगे। वहीं छूटे हुए अभ्यर्थी 13 अक्टूबर को अपने अभिलेख लेकर उपस्थित होंगे। सभी को तय तिथि पर सीएमओ कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक के बीच उपस्थित होना है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अघोषित कटौती से ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश, भीमापार में पूरी रात गायब रह रही है बिजली
मिशन शक्ति के तहत महाविद्यालय में लगा वैक्सीनेशन कैंप, 75 को लगाई गई वैक्सीन, किया गया जागरूक >>