अघोषित कटौती से ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश, भीमापार में पूरी रात गायब रह रही है बिजली





भीमापार। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा 18 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। सैदपुर विद्युत वितरण खंड तृतीय के अंतर्गत आने वाले भीमापार व मिर्जापुर सब स्टेशन पर तीन घण्टे सुबह व तीन घण्टे शाम को विद्युत कटौती होती थी और रात में कटौती पर शासन द्वारा पूरी तरह से रोक लगी हुई है। लेकिन बीते 3 दिन से यहां पूरी रात बिजली नदारद रह रही है। जिसके चलते पूरे 24 घंटों में कुल मिलाकर 10 से 12 घंटे ही आपूर्ति मिल रही है। जिससे लोगों का उमस भरी गर्मी में बुरा हाल हो रहा है। इस बाबत जेई से पूछने पर बताया कि हमें सैदपुर के जौहरगंज उपकेंद्र से ही आपूर्ति नहीं मिल रही है, तो आगे कैसे दें। वहीं जौहरगंज उपकेंद्र से जिम्मेदारों ने क्षेत्रीय विद्युत नियंत्रण वाराणसी से बात करने को कहकर पल्ला झाड़ लिया। यहां भी टीम नहीं रूकी और क्षेत्रीय विद्युत नियंत्रण कार्यालय पर बात किया तो वहां से कहां गया कि आप लोगों को समाचारों में दिखता होगा कि कोयले की कमी के कारण पूरे प्रदेश में कटौती हो रही है। कटौती के लिए किसी शासनादेश के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मुझे लखनऊ से मौखिक आदेश मिल जाता है और मैं उसी आदेश पर कटौती करवा देता हूं। कटौती के लिए किसी लिखित आदेश के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई लिखित आदेश मेरे पास नहीं है। बहरहाल, रात्रि में हो रही विद्युत कटौती का कारण चाहे जो भी हो लेकिन इस अघोषित विद्युत कटौती से क्षेत्रीय जनता पूरी तरह से त्रस्त है और इसके खिलाफ आंदोलन करने का मन बना रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सास को धक्का देने वाला दामाद गिरफ्तार, धक्का देने से हो गई थी मौत
संविदा पर एएनएम भर्ती के लिए गाजीपुर में 2134 ने किया आवेदन, 8 से 13 अक्टूबर तक होगा अभिलेख सत्यापन >>