सास को धक्का देने वाला दामाद गिरफ्तार, धक्का देने से हो गई थी मौत





दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के खेजूरी चट्टी गांव में बीते दिनों पत्नी की विदाई कराने की बात को लेकर हुए विवाद में सास को धक्का देने से हुई मौत के मामले में हत्यारोपी दामाद को पुलिस ने बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी कमलेश पाल ने बताया कि बीते 1 अक्टूबर को गांव निवासिनी अपनी पत्नी की विदाई कराने के लिए आसमां खातून पत्नी इकबाल वारिस खान का बिहार के कैमूर स्थित अखीनी नुआवं निवासी दामाद शौकत खान पुत्र नेसार खान आया था और किसी बात पर विवाद होने पर सास को धक्का दे दिया। जिससे सास आसमां गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। बाद में उपचार के दौरान आसमां की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच बुधवार को उसे ताजपुर कुर्रा चट्टी से एसएसआई चंद्रशंकर मिश्र ने गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर जेल भेज दिया। टीम में कां. रोहित कुमार व नीरज अनुरागी भी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीएम मोदी के शीर्ष जनप्रतिनिधि के तौर पर पूरे हुए 20 साल, भाजपा मंडल अध्यक्षों व प्रभारियों की हुई बैठक
अघोषित कटौती से ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश, भीमापार में पूरी रात गायब रह रही है बिजली >>