9 व 10 अक्टूबर को सैदपुर में होगी खेल प्रतियोगिता, अंतरजनपदीय प्रतियोगिता के लिए भी होगा चयन
देवकली। जिला एथलेटिक्स संघ की बैठक देवकली स्थित हनुमान सिंह इंटर कॉलेज में हुई। इस दौरान तकनीक समिति के जिला चेयरमैन डॉ. रुद्रपाल यादव ने कहा कि 9 व 10 अक्टूबर को सैदपुर के टाउन नेशनल इण्टर कालेज में 10 से 12 वर्ष तक के बालक व बालिकाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। बताया कि 9 अक्टूबर को 8 से 10 व 10 से 12 वर्ष के लिए 60 मीटर रेस, 200 मीटर, लंबी कूद, गोला फेंक और बॉल फेंक तथा 12 से 14 वर्ष हेतु 60 मीटर रेस, 600 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक व बॉल फेंक प्रतियोगिता होगी। इसके बाद अगले दिन 16 वर्ष आयुवर्ग के लिये 100 मीटर, 300 मीटर, 1000 मीटर दौड़, 80 मीटर बाधा दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो व भाला फेंक की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। श्री यादव ने बताया कि जो एथलीट राज्य एथलेटिक संघ के द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करेंगे, उनका चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 14 व 16 वर्ष के एथलीट का चयन भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा तय किए गए निर्धारित मानकों के अनुसार नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी किया जाएगा। बताया कि अभी उपरोक्त दोनों प्रतियोगिताओं की तिथि निश्चित नहीं हुई है, लेकिन संभवतः ये नवंबर में हो सकता है। बताया कि एथलीट को साथ में आधार कार्ड व स्कूल मार्कशीट लाना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपने इवेंट से 2 घंटे पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इस मौके पर कन्हैयालाल यादव, नागेन्द्र यादव, प्रमिला यादव, दिवाकर यादव, मुरारी यादव, राजेन्द्र, सौरभ, अनिल कुमार, राजेश यादव आदि रहे।