अपनी मांगों को लेकर पीजी कॉलेज प्राचार्य के कार्यालय में धरने पर बैठे छात्र, घंटों चले हाईवोल्टेज हंगामे के बाद खत्म हुआ धरना





गाजीपुर। नगर स्थित पीजी कॉलेज के छात्र गुरूवार को अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य समर बहादुर सिंह के कार्यालय में धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक चले हाईवोल्टेज हंगामे के बाद पहुंची पुलिस की मध्यस्थता के बाद प्राचार्य व छात्रों के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई, जिसके बाद आश्वासन पर धरना खत्म हुआ। बीते दिनों छात्रनेता प्रवीण पांडेय के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय के वेबासइट पर फीस जमा करने के बावजूद एडमिट कार्ड न निकलने व फीस फंसने के बाबत प्राचार्य को पत्रक दिया था। 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि किसी भी हाल में समस्या का समाधान हो जाए, ताकि कॉलेज में प्रवेश से छात्र वंचित न हो जाएं। इसके बावजूद कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद छात्रनेता के नेतृत्व में गुरूवार को छात्र प्राचार्य के कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए। जिस पर प्राचार्य ने निष्कासित करने की चेतावनी दी। इसके बावजूद छात्र नारेबाजी करते रहे और मांग पूर्ण होने तक धरने की बात करते रहे। करीब दो घंटे के धरने के बाद रजदेपुर चौकी इंचार्ज सुनील शर्मा व भांवरकोल चौकी इंचार्ज बृजेश मिश्र ने उन्हें समझाया। जिसके बाद प्राचार्य व छात्रों के बीच करीब आधे घंटे तक वार्ता हुई और मांगों को पूरा करने के आश्वासन पर धरना खत्म किया गया। इस मौके पर छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, राजकुमार सिंह, जितेंद्र कुमार राय, विशाल विश्वकर्मा, रोहन यादव, दीपक कुमार, अभिलाष यादव, उपेंद्र कुमार गौतम, किशन यादव, सौरभ यादव, रूद्र प्रताप चौबे, दुर्गेश यादव, अरूण कुमार, विवेक तिवारी, शिवम पाल, यशवंत विश्वकर्मा, वरूण वर्मा, गोकुल, शैलेश यादव, अभिमन्यु कुमार, अनुज कुमार भारती, प्रवीण विश्वकर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अवैध कलयुगी मां ने नवजात बेटे को सड़क किनारे मरने को छोड़ा, बच्चे की जान बचाने खुद आईं ‘मां दुर्गा’
भाजपा अनुसूचित मोर्चा की हुई बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में जुटने की अपील >>