सीडीपीओ ने किया अन्नप्राशन व पोषण वाटिका के लिए पौधरोपण, लोगों से की सब्जियों के खेती की अपील





गाजीपुर। पोषण को जन आंदोलन बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे 1 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह के सफल संचालन हेतु बुधवार को मरदह के सीडीपीओ राजेश कुमार सिंह द्वारा गाईं के आंगनबाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन और पोषण वाटिका के लिए पौधरोपण के साथ ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सीडीपीओ ने कहा कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, शिक्षा और ग्राम्य विकास, समाज कल्याण आदि विभाग के संयुक्त समन्वय से ही हम कुपोषण को दूर कर सकते हैं। कहा कि इस माह में प्रमुख रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण वाटिका के लिए पौधरोपण तथा सैम बच्चों का चिह्नांकन व अनुश्रवण जैसी दो गतिविधियों पर विशेष बल दिया जाएगा। बीपीएम प्रेम प्रकाश राय ने बताया कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु का कुपोषण एक प्रमुख कारण है। क्योंकि कुपोषण के कारण बीमारियां और बीमारियों के कारण कुपोषण होता रहता है। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी और उपस्थित लोगों से अपील किया गया कि उनके अगल-बगल जो भी खाली भूमि है, उस पर फल एवं सब्जियों को उगाकर वो अपने परिवार या पड़ोसी को पोषक तत्वों से भरपूर आहार उपलब्ध करा सकते हैं। बताया कि खट्टे फल, अदरक, हल्दी, शाक-सब्जियों के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और हम बीमारियों से बच सकते हैं। इस मौके पर मुख्य सेविका रमापति गुप्ता के अलावा सभी आँगनबाड़ी, महिलाएं आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फिसलकर गिरने से पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल, हाल जानने पहुंचे जिला प्रभारी
दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए स्व. हेमचंद, लोगों ने दी श्रद्धांजलि >>