खुले स्कूल तो निरीक्षण को धमके डायट प्राचार्य, अधिक बच्चों की संख्या वाले स्कूलों को दिया ये स्पष्ट निर्देश





सैदपुर। कोरोना के चलते लंबे समय से बंद पड़े पूर्व माध्यमिक स्कूल खुल चुके हैं। जिसके बाद डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान ने सैदपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बात भी की और उनसे काफी दिनों बाद स्कूल आने का अनुभव पूछते हुए स्कूल में उनका स्वागत किया। शिक्षकों व बच्चों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की भी बात कही। डायट प्राचार्य ने अधिक बच्चों की संख्या वाले स्कूलों को साफ निर्देश देते हुए कहा कि वहां दो पालियों में कक्षाएं चलाई जाएं। पहली पाली सुबह 8 से 11 व दूसरी पाली साढ़े 11 से ढाई बजे तक चलाई जाए। ये भी कहा कि बच्चों के स्कूल आने के पूर्व उनके अभिभावकों से उनकी सहमति अवश्य ली जाए। कहा कि स्कूलों में पूरी शुद्धता व नियमानुसार एमडीएम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस मौके पर डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव, बृजेश कुमार, प्रधानाध्यापिका निर्मला देवी, डॉ. रविन्द्र यादव, अरुण पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोचिंग को निकला किशोर 3 दिनों बाद भी नहीं पहुंचा घर, परिजन परेशान
कई दिनों से कुएं में गिरे सांड को कोतवाल ने ग्रामीणों की मदद से निकाला, कुएं को बंद करने का दिया निर्देश >>