गंगा व गोमती की भयावहता में नहीं आ रही कमी, प्रशासन ने फिर लगवाए गांवों में नाव, दिया लाइफ जैकेट





सैदपुर। गंगा व गोमती नदी में आई भयानक बाढ़ घटने की बजाय बढ़ती ही जा रही है। जिसके चलते वर्तमान में दर्जनों गांव डूब चुके हैं। बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बाढ़ प्रभावित गांवों में प्रशासन द्वारा राहत सामग्री वितरित की जा रही है। इसके अलावा करीब 15 नावें भी लगवाई जा चुकी हैं लेकिन नावों की संख्या कम पड़ने के चलते गुरूवार को बाढ़ पीड़ित गांवों में पुनः 10 नावें लगवाई गईं और उन पर मौजूद मल्लहों को लाइफ जैकेट व रिंग दिए गए, ताकि किसी विपरीत परिस्थितियों में दुर्घटना को टाला जा सके। लेखपाल धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व में गौरहट व तेतारपुर गांव में 15 इंजन वाली नावें व बाढ़ क्षेत्रों में करीब 20 हाथ वाली नाव लगाई गई थी। शुक्रवार को 10 नाव फिर से लगाई गई। जिसमें दो मंझरियां, 1 छपरा, 1 रामपुर मांझा, 1 नारी पंचदेवरा आदि गांवों में नाव लगाई गई। बताया कि हाथ वाली नावों को भी पीड़ितों की सुविधाओं के लिए लगाया गया है, ताकि वो नित्य क्रिया आदि कर सकें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारत को ओलंपिक में हॉकी का कांस्य दिलाने वाले ललित उपाध्याय ने अपने दिवंगत गुरू के चरणों में समर्पित किया अपना मेडल, दिया श्रेय
नशे में धुत बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारा टक्कर, हालत गंभीर >>