कोरोना महामारी को पढ़ाई में न बनने दें बाधा, लालसा इंस्टीट्यूट्स ऑफ एजुकेशन कर रहा विभिन्न पाठ्यक्रमों में निःशुल्क नामांकन - अजय यादव





बहरियाबाद। कोविड-19 महामारी ने देश की शिक्षा प्रणाली को बुरी तरह से प्रभावित किया है। लेकिन ये भी कहना गलत नहीं होगा कि इसके साथ ही इस महामारी ने भारत के शिक्षा के क्षेत्र को एक नया व बेहतरीन आकार दिया है। कमोबेश 2020 शिक्षा की दुनिया में भी आए इस बड़े बदलाव व विकास का वर्ष था। शताब्दी न्यूज से बातचीत करते हुए ये बातें क्षेत्र के प्रतिष्ठित लालसा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के निदेशक अजय यादव ने कहीं। कहा कि इस अप्रत्याशित महामारी ने हमें शिक्षा क्षेत्र की अनूठी चुनौतियों से निपटने का रास्ता दिखाया और शिक्षा संस्थानों को कुछ नया करने के लिए मजबूर किया। कहा कि इसके समाधान के रूप में देश के सभी शिक्षा संस्थानों को बिना उचित बुनियादी ढांचे के, शिक्षा को ऑनलाइन मोड में स्थानांतरित करने को विवश किया। जिसके चलते इस महामारी के दौरान ऑनलाइन सीखने के अचानक बदलाव ने इलेक्ट्रॉनिक शैक्षिक अनुभव को भी बढ़ावा दिया है। संभव है कि आने वाला भविष्य इसी तरह की शिक्षा का हो। कहा कि 2021 में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था भारत में शिक्षा मॉडल का एक अभिन्न अंग बनकर उभरा है। भले ही हमें कोविड-19 के टीके मिल गए हों, लेकिन महामारी ने यह भी प्रदर्शित किया है कि लोगों को उनकी भौगोलिक स्थिति की परवाह किए बिना कहीं भी शिक्षित किया जा सकता है। महामारी के दौरान शिक्षा क्षेत्र की सबसे बड़ी जीत भौगोलिक बाधाओं को तोड़ना और बुनियादी चुनौतियों पर काबू पाना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो। चाहे वे कक्षा में हों, घर पर हों, या पूरी तरह से एक अलग राज्य से ही क्यों न ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हों। बताया कि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के रायपुर स्थित शिक्षा संस्थानों में संचालित सभी पाठ्यक्रमों की कक्षाएं ऑनलाइन चलाई जा रही हैं। ताकि इस महामारी पैदा हुई हर तरह की समस्याओं से छात्रों को निजात दिलाई जा सके। कहा कि आर्थिक स्थिति व छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए संचालित सभी पाठ्यक्रम के प्रवेश में आगामी वर्ष में भी विशेष छूट देने का निर्णय संस्थान ने लिया है। जिसके तहत बीटीसी के 2021/23 बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। ऐसे में शिक्षक बनने के इच्छुक प्रशिक्षु लालसा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के रायपुर स्थित कार्यालय में सम्पर्क करके निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्हांने हेल्पलाइन नंबर 9415652184 व 9792005384 जारी करते हुए कहा कि किसी समय इस पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खुद की नौकरी गई तो अधखिले पुष्पों की खुशबू बढ़ाने को पुष्पेंद्र ने उठाई जिम्मेदारी, सैकड़ों नौनिहालों को निःशुल्क दे रहे शिक्षा व खेल प्रशिक्षण
27 जुलाई को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे वित्तविहीन शिक्षक >>