विधायक सुभाष पासी के प्रयासों से सिधौना कांड के आरोपी जिपं सदस्य की 24 घंटों के अंदर हो गई जमानत, जगह-जगह हुआ स्वागत





सैदपुर। सिधौना कांड के आरोपी व जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव की 24 घंटों के अंदर जमानत हो गई। जिसके बाद शुक्रवार की रात करीब 9 बजे विधायक सुभाष पासी समेत भारी संख्या में सपाजन उन्हें लेकर सैदपुर पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। सपाजनों ने रास्ते भर में उनका माला देकर व फूल से स्वागत किया। कमलेश ने कहा कि आखिरकार सच्चाई की जीत हुई और न्यायालय ने मुझे जमानत दे दी। कहा कि हम सपाई भाजपा के इस तरह के हथकंडों से डरने या घबराने वाले नहीं हैं। इस तरह की कार्रवाईयां हमें और ज्यादा हौसला देती हैं और मजबूत बनाती हैं। कहा कि ये भाजपा का डर था जो हमें गिरफ्तार कराया। लेकिन न्यायपालिका पर हमें पूरा भरोसा है और वो भरोसा कायम रहा। इस दौरान विधायक सुभाष पासी ने कमलेश को उनके आवास तक पहुंचाया, जहां कमलेश व विधायक के समर्थन में जमकर नारे लगे। इस मौके पर देवराज सिंह ठाकुर, ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी हीरा यादव, विधायक प्रतिनिधि आशु दुबे आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 24 घंटों बाद भी नहीं हो सकी युवक की शिनाख्त, नदी में मिली थी लाश
सैदपुर की बहू के जिले का प्रथम नागरिक बनते ही शुरू हो गया जश्न, सपा के अपनों ने ही क्रॉस वोटिंग करके दिलाई जीत >>