दुर्व्यवस्थाओं का शिकार नंदगंज पीएचसी को विधायक संगीता बलवंत ने लिया गोद, मंजर बदलने के दिख रहे आसार





नंदगंज। यूपी भाजपा के निर्देश पर भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लेने के क्रम में स्थानीय नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सदर विधायक संगीता बलवंत ने गोद लिया है। नंदगंज स्थित न्यू पीएचसी का प्रभारी डॉ. एसके सरोज को बनाया गया है। सनद रहे की पूर्व में विधायक ने इस नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत करके सुविधा बढ़ाने हेतु सीएम को पत्र लिखा था। संभवतः अब वह स्वयं की निधि से इस पीएचसी का कायाकल्प करने की कवायद सकती हैं। गौरतलब है कि न्यू पीएचसी में सुविधाओं का टोंटा है। परिसर में चारो ओर गंदगी पसरी हुई है। प्रभारी डॉ. सरोज ने बताया कि यहां लैब टेक्नीशियन तो हैं किंतु अल्ट्रासाउंड, एक्सरे लैब आदि की सुविधा नहीं है। पेयजल सुविधा के लिए लगी टंकी भी वर्षों से खराब पड़ी है। मरीजों के तीमारदारों का कहना है कि अंधेरा होते ही अस्पताल जानवरों का डेरा बन जाता है। बिजली रहने के बावजूद हुए भी स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है। बताया कि इन समस्याओं को दूर करने हेतु सदर विधायक द्वारा शासन को पत्र लिखा गया है। सनद रहे कि सभी पीएचसी से अधिक मरीज नंदगंज स्वास्थ्य केंद्र पर आते हैं। विधायक द्वारा न्यू पीएचसी नंदगंज को गोद लिए जाने का मकसद है कि क्षेत्र के अधिकाधिक मरीजों को लाभ व सुविधाएं मिल सकें। स्थानीय भाजपाइयों को उम्मीद है कि अपने कार्यकाल के अंतिम पड़ाव में विधायक इस स्वास्थ्य केंद्र के रंग रोगन सहित अन्य कार्य कराएंगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रथम वर्चुअल बॉक्सिंग कैंप का हुआ समापन, खिलाड़ियों समेत प्रशिक्षकों को भी मिला तकनीकी ज्ञान
‘साजन’ के द्वार पहुंची युवती ने खुद को पत्नी बताकर मंचाया हंगामा, मना करने पर दी आत्महत्या की धमकी, दो पतियों को छोड़ने व जेल भी जाने की बात आ रही सामने >>