प्रथम वर्चुअल बॉक्सिंग कैंप का हुआ समापन, खिलाड़ियों समेत प्रशिक्षकों को भी मिला तकनीकी ज्ञान





सैदपुर। रायबरेली डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 16 जून से चल रहे प्रथम वर्चुअल बॉक्सिंग कैम्प का समापन 30 जून को किया गया। यूपी एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की देखरेख में चल रहे कैंप के आखिरी दिन कुशीनगर के एनआईएस बॉक्सिंग कोच सुमित कुमार चौधरी ने प्रशिक्षण देते हुए खास शिक्षा दी और जमीनी स्तर पर सभी को बारीकियां सिखाईं। आखिरी दिन यूपीएबीए के महासचिव प्रो. अनिल कुमार मिश्र समेत गाजीपुर जिले से प्रशिक्षक जयहिंद यादव, डबलू कुमार, आशीष यादव, शिवांशु बरनवाल, साधना राजभर आदि ने प्रतिभाग किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि यह कैम्प बॉक्सिंग खिलाड़ियों के अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा लाने का कार्य करेगा। कोरोना के चलते जहां एक तरफ स्टेडियम, स्कूल व प्राइवेट एकेडमी आदि बंद पड़े हुए हैं, तो दूसरी तरफ इस कैम्प के माध्यम से खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि कई प्रशिक्षकों को खेल की नई तकनीकियों का ज्ञान हुआ। उन्होंने महासचिव समेत रायबरेली के अध्यक्ष मुजफ्फर आलम, उपाध्यक्ष अताउर रहमान आदि का आभार व्यक्त किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डॉक्टर्स डे स्पेशल : खुद के साथ गर्भवती पत्नी व मां-बाप भी हो गए संक्रमित, फिर भी नहीं डिगा हौसला, मुख्यमंत्री से सम्मानित कराने का हो रहा प्रयास
दुर्व्यवस्थाओं का शिकार नंदगंज पीएचसी को विधायक संगीता बलवंत ने लिया गोद, मंजर बदलने के दिख रहे आसार >>