बदमाशों का काल बनी नंदगंज पुलिस, 6 माह में गैंगस्टर व गुंडा एक्ट समेत 98 बदमाशों पर हुई कार्रवाई
नंदगंज। पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह द्वारा जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने छः माह के अन्दर गुंडा एक्ट, 110 जी, गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर सहित भारी संख्या में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। साथ ही अपराध में संलिप्त कई लोगों का हिस्ट्रीशीट भी खंगाली गई है। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि अपराध में संलिप्त कुल 98 लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। जिसमें 14 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट, 64 लोगों के खिलाफ 110 जी व 8 लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही की गयी है। जिसमें एक गैंगेस्टर प्रचलित है। वहीं 1 ऐसा है जो आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है, उसका रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इसके साथ अवैध असलहों के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में जो भी गैर-कानूनी कार्य हो रहे थे उस पर नकेल कसी गयी है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखना मेरी पहली प्राथमिकता है जो भी अपराधी किस्म के लोग हैं उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।