नंदगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध असलहा व चोरी की 15 बाइक समेत 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार
नंदगंज। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बदमाशों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 बदमाशों को अवैध असलहा समेत चोरी की 15 बाइकें बरामद की हैं। रविवार को थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय हमराहियों संग शादियाबाद मोड़ पर थे तभी सूचना मिली कि चोरी की 3 मोटर साइकिलों पर सवार चार बदमाश सैदपुर से नंदगंज की ओर आ रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष रामपुर बंतरा-नंदगंज बाइपास पहुंचे और वाहनों की चेकिंग करने लगे। चेकिंग होता देख तीनों मोटरसाइकिलों पर सवार चारो बदमाश ठिठके और पलटकर भागने लगे। जिन्हें हल्का बल प्रयोग करके गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सलाउद्दीन (राजू) पुत्र मो. निजामुद्दीन, चन्दन कुशवाहा पुत्र संतोष कुशवाहा, त्रिभुवन कश्यप (छोटू) पुत्र गोपाल कश्यप निवासीगण सौरम व अशोक सिंह यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम लखमीपुर बरहपुर बताया। बदमाशों के पास से मिली बाइकें चोरी की निकलीं। उनके पास से अवैध देशी तमंचा भी बरामद किया गया। उनकी निशानदेही पर सरगना सलाउद्दीन के पास 6 मोटर साइकिलें, चन्दन कुशवाहा के पास से 2, त्रिभुवन कश्यप के पास 1 व अशोक सिंह यादव के पास से 3 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।