तीसरी लहर से बच्चों के बचाव को शासन अलर्ट, हल्के लक्षण पर भी बच्चों को मिलेगी दवा की किट, हुआ शुभारंभ





गाजीपुरं कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को लेकर शासन और प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है, ताकि लोगों का समय से इलाज हो सके। इसी के तहत जनपद में जहां पीडियाट्रिक (बाल रोग) वार्ड बनाया गया है, वहीं अब कोविड-19 के लक्षण युक्त बच्चों के लिए निगरानी समिति के माध्यम से मेडिसिन किट शासन के द्वारा बांटे जाने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत जनपद के चार तहसील सदर, मोहम्मदाबाद, भदौरा और सैदपुर में रविवार को इस कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। सदर तहसील के जिला अस्पताल में विधायक डॉ संगीता बलवंत, मोहम्मदाबाद में विधायक अलका रायव भदौरा में विधायक प्रतिनिधि द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं सैदपुर में एमएलसी विशाल सिंह चंचल द्वारा शुभारंभ होना था, लेकिन उनके न पहुंचने पर एसडीएम विक्रम सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सभी तहसीलों में एसडीएम और खंड विकास अधिकारी भी मौजूद रहे। कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान बेहतर कार्य करने वाले डॉ अभिनव चिकित्सा अधिकारी करंडा, उमाशंकर राम कोल्ड चेन प्रभारी, मनोज यादव ड्राइवर एवं डॉ राजेश सिंह सीएमएस को प्रमाण पत्र देकर विधायक संगीता बलवंत ने सम्मानित किया। वहीं मोहम्मदाबाद में विधायक अलका राय ने डॉ आशीष राय को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गिरीश चंद्र मौर्य ने बताया कि जनपद में 18 वर्ष से नीचे के करीब 12.5 लाख बच्चे हैं, जिसमें निगरानी समिति के माध्यम से लक्षण युक्त मरीजों के परिवार में दवा वितरण किए जाने का कार्यक्रम रविवार से शुरू किया गया। इसके लिए शासन से दवा उपलब्ध हो चुकी है और मौजूदा समय में 15000 किट तैयार की जा चुकी है। एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि दवा वितरण के लिए बच्चों की तीन श्रेणी बनायीं गई है, जिसमें शून्य से एक साल के बच्चे के लिए पैरासिटामाल ड्रॉप्स, मल्टीविटामिन ड्रॉप्स और ओआरएस दिया जाएगा। एक साल से पांच साल के बच्चों के लिए पैरासिटामाल और मल्टीविटामिन की सिरप के साथ ही ओआरएस, 6 साल से 12 साल के बच्चे के लिए पैरासिटामाल और मल्टीविटामिन के टेबलेट और ओआरएस व आइवर मेक्टिन 6 एमजी की दवा 3 दिनों के लिए दी जाएगी। इस मौके पर एसीएमओ डॉ मनोज सिंह, नपा के ईओ लालचंद सरोज, तहसीलदार मुकेश सिंह, डॉ केएन चौधरी, डॉ अवधेश बिंद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 17 सदस्यों वाली भाजपा के सामने 21 सदस्यों वाली सपा ने नहीं उतारा प्रत्याशी, निर्विरोध जिपं अध्यक्ष बने घनश्याम
धन दोगुना करने का लालच देकर सभासद की चाची को ठगों ने दिया झांसा, जेवर, नकदी व मोबाइल लेकर हुए चंपत >>