17 सदस्यों वाली भाजपा के सामने 21 सदस्यों वाली सपा ने नहीं उतारा प्रत्याशी, निर्विरोध जिपं अध्यक्ष बने घनश्याम





गोण्डा। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। जिले से भाजपा संगठन ने घनश्याम मिश्रा को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। घनश्याम मिश्रा बीजेपी संगठन से अलग होकर झंझरी तृतीय से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे थे व भाजपा प्रत्याशी को काफी वोटों के अंतर से पराजित किया था। जीतने के बाद इन्हें भाजपा में शामिल करने के बाद अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया था। एक तरफ जहां 21 सीटें जीतने के बाद भी सपा ने अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा, वहीं सिर्फ 17 सीटें जीतने वाली भाजपा के घोषित उम्मीदवार का नामांकन के साथ ही निर्विरोध निर्वाचन भी हो गया। नामांकन से लेकर निर्विरोध निर्वाचन तक भाजपा विधायकों व पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओ की भीड़ कलेक्ट्रेट कार्यालय में जुटी रही। इस दौरान जिला अध्यक्ष सूर्यनारायण तिवारी, तरबगंज विधायक प्रेमनारायण पाण्डेय, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वरिष्ठ पत्रकार के इंजीनियर पुत्र को रौंद गई रोडवेज बस, मौत के बाद परिजनों में हाहाकार
तीसरी लहर से बच्चों के बचाव को शासन अलर्ट, हल्के लक्षण पर भी बच्चों को मिलेगी दवा की किट, हुआ शुभारंभ >>