अस्थाई मॉनसून से धान की रोपाई कर रहे किसानों की बांछें खिलीं, सब्जी उगाने वाले किसानों के बुझे चेहरे





खानपुर। जून महीने के शुरुआत में ही अस्थाई मॉनसून आ जाने से रोपाई को तैयार किसानों की बांछें खिल गई हैं। लगातार बारिश पाकर अधिकांश किसान धान की अगैती खेती के लिए जुट गए हैं। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से खेतों में पानी लग गया है। जिसके बाद पम्पिंग सेट से थोड़ी बहुत जलापूर्ति कर किसानों ने अगैती धान की रोपाई शुरू कर दी है। वहीं सब्जी की खेती करने वाले किसानों को इस लगातार बारिश से जहां निराशा हुई है, वहीं अन्य फसलों के किसानों को इस बरसात से काफी मदद मिली है। धान की अगैती फसलों के कई किस्मों की नर्सरी मई के दूसरे सप्ताह में ही डाल दिए गए थे। जिसके बीज अब रोपाई के लिए बिल्कुल तैयार हो गए हैं। किसानों का कहना है कि धान की अगैती खेती करने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि रोपे गये धान के पौधे बराबर बरसाती पानी में डूबे रहने से रोग मुक्त रहते है और कीट-पतंगों से नुकसान की संभावना भी कम रहती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्राम समितियां गठित न होने से 4 गांवों में नहीं हो सका कोटेदारों का चयन, बैरंग लौटी ब्लॉक की टीम
बच्चों का पोषण दुरूस्त करने को शुरू हुआ वजन सप्ताह, 24 जून तक 5 साल तक के बच्चों का वजन कर किया जाएगा चिह्नित >>