ग्राम समितियां गठित न होने से 4 गांवों में नहीं हो सका कोटेदारों का चयन, बैरंग लौटी ब्लॉक की टीम
खानपुर। सैदपुर ब्लॉक के चार गांवों में विधिक कार्यवाही के अभाव में कोटेदारों का चयन नहीं किया जा सका। असी क्रम में कोडरी, इचवल, गौरी व सोनियापर गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए कोटेदार का चयन करने ब्लॉक की टीम पुलिसबल के साथ सुबह पहुंची थी। लेकिन कुछ कानूनी समस्याओं के चलते कोटेदारों का चयन न हो सका और टीम बैरंग वापस लौट गई। इस बाबत बीडीओ दिनेश मौर्य ने बताया कि शासनादेश के तहत पहले महिला समूहों को कोटा संचालन का जिम्मा देने का नियम था। लेकिन बाद में न्यायालय के आदेश पर कोटा संचालन की जिम्मेदारी सामान्य समूहों के लिए भी निर्धारित कर दी गई है। ऐसे में ब्लॉक के सभी चारों गांवों में नवनियुक्त ग्राम प्रधानों द्वारा अब तक समितियों का गठन न किये जाने से विधिक कार्यवाहियां पूरी नहीं हो सकीं। जिसके बाद अब उक्त गांवों में कोटेदारों की चयन प्रक्रिया 26 जून तक स्थगित कर दी गई है। इस दौरान संबंधित गांवों के प्रधानों को निर्देश दिया गया कि वो 26 जून से पूर्व गांवों की सभी 6 समितियों का गठन कर लें। ताकि कोटेदारों का चुनाव हो सके।