मतगणना केंद्र में मोबाइल पर बैन के चलते पत्रकारों से ले रहे थे जानकारी, जानें जिले की सबसे हाईप्रोफाइल सीट का हाल





सैदपुर। पंचायत चुनाव के मतगणना के दौरान सभी एजेंटों व प्रत्याशियों के मोबाइलों को प्रतिबंधित कर परिसर के बाहर ही रखवा दिया गया था। ऐसे में प्रत्याशी परिसर में जाने के बाद बाहर मौजूद अपने लोगों को अंदर आंकड़ों का हिसाब नहीं बता पा रहे थे। जिसके चलते वो बार-बार लोगों से मोबाइल लेकर जानकारी दे रहे थे। वहीं बाहर मौजूद समर्थक पत्रकारों को फोन कर अंदर गणना की जानकारी ले रहे थे। कई समर्थक मोबाइल लेकर अंदर पहुंच गए थे तो उनके मोबाइलों को पुलिसकर्मियों ने जब्त कर लिया। सबसे ज्यादा लोग जिले की सबसे हाईप्रोफाइल सीट बन चुके सैदपुर सेक्टर 1 के परिणामों को जानने को उत्सुक थे और बार-बार फोन कर जानना चाह रहे थे कि सीट पर किसकी बढ़त बनी हुई है। दोपहर में अंजना सिंह से करीब 800 मतों से पीछे रहने वाली सपना सिंह की शाम 5 बजे तक 6 बूथों की गणना के बाद कांटे की टक्कर हो गई थी। कभी ज्यादा तो कभी कम लेकिन शुरू से बढ़त बनाए रखने वाली अंजना सिंह शाम 7 बजे तक करीब 300 मतों से बढ़त बनाए थीं। लेकिन कई बूथों पर सपना सिंह बार-बार बढ़त बना ले रही थीं। स्थिति के तेजी से बदलने के चलते उम्मीद जताई जा रही है कहीं जीत का अंतर 1000 से 500 के बीच में ही रह जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मतगणना केंद्र से आई डराने वाली तस्वीरें, एक दूसरे पर टूटे रहे लोग, महामारी का नहीं दिख रहा था खौफ
मतगणना टेबल के पास आपस में भिड़े प्रत्याशी व समर्थक, जुबानी जंग के बीच कुछ देर के रूकी मतगणना, एसडीएम व सीओ ने दी वार्निंग >>