सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मतगणना केंद्र से आई डराने वाली तस्वीरें, एक दूसरे पर टूटे रहे लोग, महामारी का नहीं दिख रहा था खौफ
सैदपुर। पंचायत चुनाव में नगर स्थित डिग्री कॉलेज में हो रही मतगणना के दौरान पूरे परिसर में काफी अव्यवस्था देखने को मिली। मतगणना के दौरान सिर्फ एक मुख्य हॉल व कुछ कमरों को छोड़कर बाकी कहीं भी पंखों की व्यवस्था नहीं थी। जिसके चलते गणनाकर्मी भीषण गर्मी में तपने को विवश थे। वहीं पानी व भोजन की समुचित व्यवस्था की गई थी। लेकिन प्रत्याशियों व उनके एजेंटों की भीड़ बेहद डराने वाली थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद एक दूसरे पर टूटी पड़ी भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे उन्हें कोरोना महामारी का पता ही नहीं है। किसी भी व्यक्ति में खौफ नहीं दिख रहा था। वहीं पुलिस भी लोगों को गाइडलाइन का पालन कराने में असमर्थ दिख रही थी। आईजी, एसडीएम, आरओ, कोतवाल आदि सभी के सामने भीड़ का एक जैसा रवैया था। मास्क का प्रयोग तो लोग करते दिख रहे थे लेकिन सेनेटाइजर का प्रयोग कोई नहीं कर रहा था।