पुलिया के नीचे मिली युवक की लाश, मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने निकला था मृतक
सैदपुर। थाना क्षेत्र के शरीफपुर गांव स्थित पुलिया के पास गुरुवार की अल सुबह युवक का शव मिलने से खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधार कार्ड व मोबाइल में दर्ज नंबर से युवक की पहचान चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के हिनौता गांव निवासी रजत कुमार सिंह 22 के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर घरवाले बिलखते हुए पहुंचे। हिनौता गांव निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह का इकलौता पुत्र रजत कुमार सिंह वाराणसी में रहकर एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता था। बुधवार की शाम वह आजमगढ़ के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी से निकला था। सुबह उसका शव बाइक समेत शरीफपुर गांव में नहर के पुलिया के नीचे मिला। पुलिस की माने तो किसी वाहन के धक्के से वह बाइक समेत पुलिया के नीचे आ गया होगा क्योंकि पुलिया के एक तरफ की दीवार पहले से ही टूटी है। सूचना पर पिता धीरेंद्र प्रताप सिंह बिलखते हुए पहुंचे और इकलौते बेटे का शव देख फफक पड़े। मां पुष्पा रोते रोते अचेत हो जा रही थी। दोनों बहनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। मृतक रजत व्यवहार कुशल था। उसकी मौत की सूचना पर गांव से काफी लोग आए थे। प्रभारी कोतवाल घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।