फर्जी मतदान के आरोप में प्रधान प्रत्याशियों के बीच जमकर हुई लाठीबाजी, प्रत्याशी समेत 7 घायल
जखनियां। पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में गुरुवार को भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के जौहरपुर स्थित मतदान केन्द्र पर फर्जी वोटिंग के आरोप पर दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। दोनों पक्षों से 7 लोग घायल हो गए। मारपीट के चलते काफी देर तक मतदान बाधित रहा। जौहरपुर गांव में अभय सिंह और धर्मवीर चौहान प्रधान पद के उम्मीदवार हैं। गुरुवार को मतदान के दौरान किसी महिला वोटर के आधार कार्ड को फर्जी बताने पर दोनों पक्षों के प्रत्याशी व समर्थक आपस में लाठी डंडों के साथ भिड़ गए। आरोप था कि फर्जी आधार कार्ड से फर्जी वोट डलवाये जा रहे हैं। इस दौरान मारपीट में एक पक्ष से प्रत्याशी अभय सिंह समेत ऋषभ सिंह, अनूप सिंह व समर सिंह घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से भी तीन लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की सूचना है। इधर सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी सूरज यादव, क्षेत्राधिकारी व कोतवाल अनुराग कुमार भारी फोर्स के साथ बूथ पर पहुंच गए। वहां मारपीट के दोनों पक्षों के आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाए। काफी देर बाद मतदान पुनः शुरू कराया गया।