प्रधान प्रत्याशियों के परिजनों के बीच विवाद, मतदान केंद्र पर आपस में भिड़े समर्थकों ने की तोड़फोड़, मतदान रहा बाधित





दिलदारनगर। थानाक्षेत्र के चित्रकोनी गांव स्थित मतदान केंद्र पर गुरूवार को पंचायत चुनाव के दौरान प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के परिजनों के बीच हुई चुनावी बहस के बाद जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें महिला समेत उसकी 2 भांजियां घायल हो गईं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अराजकता फैला रहे बदमाशों को पकड़ लिया और थाने लाए। ये देख भीड़ तितर बितर हो गई। गांव स्थित मतदान केंद्र पर गुरूवार को प्रधान प्रत्याशी के पति खुर्शीद व दूसरे प्रधान प्रत्याशी के प्रतिनिधि के बीच चुनाव को प्रभावित करने व एजेंट बनने की बात पर बहस होने लगी। देखते ही देखते वहां दोनों पक्षों के समर्थक जुट गए और वहां तोड़फोड़ करने के साथ ही एक दूसरे पर लाठी डंडों से पिल पड़े। जिसमें वहां मौजूद महिला समेत उसकी 2 भांजियां डंडा लगने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को वहां से खदेड़ा और घायलों को अस्पताल भेजा। बाधित होने के काफी देर बाद मतदान पुनः शुरू हो सका।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के अंत में खूनी बना चुनाव, प्रधान प्रत्याशी के पुत्र को मारी गोली, आरोपी पूर्व प्रधान के घर में आगजनी
भूसा लदवाकर जा रहे बाइक सवार किसानों की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन रौंदकर फरार >>